In India, even though the government has issued guidelines for Unlock-5, which has been relaxed in many things, the ban on international passenger airlines will still continue. On Wednesday, Director General Civil Aviation (DGCA) said that the ban on international airlines is being extended till 31 October. In view of the increasing rate of corona virus epidemic in the country, the government has decided not to start international air services yet
भारत में भले ही सरकार ने अनलॉक-5 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं जिसमें कई सारी चीजों में छूट दी गई है लेकिन अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाओं पर लगी रोक अभी भी जारी रहेगी। बुधवार को डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं पर लगी रोक को 31 अक्टूबर तक बढ़ाया जा रहा है। देश में बढ़ती हुई कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार को देखते हुए सरकार ने अभी अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं को शुरू नहीं करने का फैसला लिया है।
#Unlock5 #InternationaFlights #DGCA